/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CYBER ATTACK IN UTTARAKHAND: उत्तराखंड के स्टेट डेटा सेंटर पर हुए साइबर हमले ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया था। दो अक्टूबर को हुए इस हमले के कारण राज्य की कई महत्वपूर्ण वेबसाइटें, जैसे कि अपुणी सरकार, ई-ऑफिस, चारधाम पंजीकरण आदि, अस्थायी रूप से बंद हो गई थीं। इस हमले से राज्य के लोगों को काफी असुविधा हुई थी। लेकिन अब राज्य सरकार की वेबसाईट सूचरु रूप से काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उनकी अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस समस्या के समाधान के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
वहीं आईटी विभाग की टीम ने दिन-रात एक करके इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया और अंततः शनिवार को सीएम हेल्पलाइन को सुचारू कर दिया गया। इसके बाद सोमवार तक सभी प्रमुख वेबसाइटों को बहाल कर दिया गया। हालांकि, इस हमले के कारण राज्य के राजस्व को काफी नुकसान हुआ है। कई विभागों की सेवाएं लंबे समय तक ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई और कई सरकारी कामकाज बाधित हुए।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.