/ Apr 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CS ANAND BARDHAN ने सचिवालय में शहरी विकास, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तराखंड में मलिन बस्तियों की स्थिति और देहरादून की रिस्पना एवं बिंदाल नदियों के पुनर्जीवीकरण को लेकर समीक्षा की। उन्होंने शहरी विकास विभाग को निर्देश दिए कि राज्यभर की मलिन बस्तियों में निवास करने वाले जरूरतमंदों के पुनर्वास के लिए चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए और इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। मुख्य सचिव ने पहले चरण में शहरी विकास विभाग और नगर निगम को देहरादून की मलिन बस्तियों के पुनर्वास के लिए ठोस और प्रभावी वर्किंग प्लान पर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को रिस्पना और बिंदाल नदियों के पुनर्जीवीकरण की स्थिति की अद्यतन जानकारी देने और इस पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी विकास विभाग को सभी मलिन बस्तियों की अद्यतन सूची, उनके चिन्हीकरण और वहां निवासरत लोगों की संपूर्ण जानकारी तैयार करने का आदेश दिया। आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होने के बाद मलिन बस्तियों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस योजना को “स्लम फ्री उत्तराखंड” के विजन के साथ लागू किया जाए और मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों के जीवन स्तर में सुधार, पुनर्वास और पुनरुद्धार को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए।
मुख्य सचिव ने इस समस्या को सामाजिक चुनौती बताते हुए अधिकारियों से कहा कि इस पर संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव वन, सचिव शहरी विकास, सिंचाई और स्वास्थ्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पंचायत सीरीज के पांच साल पूरे, सीजन 4 की रिलीज डेट घोषित, जानें कब और कहां देख सकेंगे नया सीजन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.