/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CRICKET IN OLYMPICS 2028: अमेरिका के लॉस एंजिलिस (LOS ANGELES OLYMPICS 2028) में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होगी। 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट को एक बार फिर ओलंपिक में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक के लिए खेलों के कार्यक्रम जारी किये इस बार क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टूर्नामेंट होंगे। हर वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे, यानी कुल 90 पुरुष और 90 महिला खिलाड़ी ओलंपिक में क्रिकेट के लिए भाग लेंगे।
बता दें कि इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार ओलंपिक में खेला गया था। यह साल 1900 की बात है जब पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय क्रिकेट मुकाबला हुआ था। अब 2028 में यह खेल टी-20 फॉर्मेट में ओलंपिक में शामिल किया गया है। हालांकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि एलए 2028 में क्रिकेट मुकाबले कहां खेले जाएंगे। क्रिकेट में अमेरिका की टीम का खेलना लगभग तय है क्योंकि वह मेजबान देश है। बाकी पांच टीमों को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के जरिए ओलंपिक में पहुंचना होगा।(CRICKET IN OLYMPICS 2028)
ICC के पास अभी 12 पूर्ण सदस्य हैं जिनमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं। इनके अलावा 94 सहयोगी सदस्य भी हैं। हालांकि ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की अभी घोषणा नहीं की गई है। क्रिकेट की बात करें तो इससे पहले क्रिकेट को 2010, 2014 और 2023 के एशियाई खेलों में टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। बर्मिंघम में हुए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया था, जबकि हांग्जो एशियन गेम्स में पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता में 14 और महिलाओं की प्रतियोगिता में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था।
LOS ANGELES OLYMPICS 2028 में केवल क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश भी नए खेल हैं। आयोजन समिति के अनुसार, ओलंपिक में कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो पेरिस 2024 के 329 इवेंट्स से 22 अधिक हैं। ओलंपिक में कुल एथलीटों की संख्या 10,500 रहेगी। एलए 2028 ओलंपिक में 5,333 महिला और 5,167 पुरुष एथलीट होंगे। नए शामिल किए गए पांच खेलों के लिए 698 कोटा स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 322 महिला और 376 पुरुष खिलाड़ियों के लिए होंगे। आयोजन में कुल 351 इवेंट्स होंगे जिनमें 161 महिला, 165 पुरुष और 25 मिश्रित स्पर्धाएं होंगी। इसके साथ ही 6 मिश्रित स्पर्धाएं भी जोड़ी गई हैं।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.