Covid-19: UK में कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, दो की मौत; देखें कितने हुए संक्रमित

0
219

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड सहित पूरे देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामले रफ्तार पकड़ने लगे हैं। एक दिन पहले ही नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मास्क न लगाने पर फिर से ₹500 के चालान का नियम जारी जारी कर दिया गया है। वहीं, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में भी कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आज गुरुवार को उत्तराखंड में 180 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि दो लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हुई है।

corona000

उत्तराखंड राज्य की बात करें तो रोज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आज भी 88 मामले देहरादून में सामने आए हैं। दूसरी ओर हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिलों में अन्य जिलों के मुकाबले कोविड-19 के नए केस ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। जनपद वार देखें आज किस जिले में कितने नए मामले सामने आए हैं।

  • उत्तराखंड में जनपद वार 24 घंटे में आए कोरोना पाॅजीटिव….
  • देहरादून-88
  • नैनीताल-33
  • हरिद्वार-19
  • उधमसिंहनगर-14
  • अल्मोड़ा-12
  • पिथौरागढ़-04
  • बागेश्वर-03
  • चमोली-02
  • पौड़ी-02
  • उतरकाशी-01
  • टिहरी-02
  • रुद्रप्रयाग-00
  • चंपावत-00

पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में 212 कोरोना मरीज रिकवर होकर घर पहुंचे हैं। उत्तराखंड में कोविड-19 के एक्टिव मामले 1448 हो चुके हैं। रिकवरी का परसेंटेज 94.70 है। सबसे ज्यादा चिंता कोरोनावायरस से हो रहे मौत के मामले हैं। एक दिन पहले भी दो लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी और आज भी दो लोगों की कोरोनावायरस के कारण अस्पतालों में मौत हुई है। एक मरीज की एम्स ऋषिकेश जबकि एक मरीज की दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून में मौत हुई है।

corona maut