Home देहरादून CORONA RETURNS…चौथी क्लास की छात्रा पाॅजीटिव, स्कूल करवाया बंद; मचा हड़कंप

CORONA RETURNS…चौथी क्लास की छात्रा पाॅजीटिव, स्कूल करवाया बंद; मचा हड़कंप

0

देहरादून, ब्यूरो। CORONA RETURNS चौथी क्लास की छात्रा पाॅजीटिव, स्कूल करवाया बंद; मचा हड़कंप…! कई दिनों से कोरोना के घटते मामलों के बीच शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी काफी छूट दी हुई है। ऐसे में एक बार फिर से कोरोना के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला देहरादून के कर्जन रोड स्थित एक निजी स्कूल में सामने आया है। यहां कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा कोरोना पाॅजीटिव पाई गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है और स्कूल को रविवार को भी सैनिटाइज करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से छात्रा स्कूल में भी नहीं आई थी। आने वाले सोमवार को स्थिति सामान्य होने पर स्कूल खोलने का निर्णय विभाग की ओर से लिया जाएगा।

covid p

दरअसल, कई महीनों से कोरोना संक्रमण के मामले उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में काफी कम आ रहे हैं। ऐसे में पिछले कुछ माह से केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक कई तरह की ढील दे रहे हैं। स्कूल-काॅलेज भी पहले की तरह खुल रहे हैं। अन्य समारोह भी बेरोकटोक किए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले में नाममात्र के ही दर्ज किए जा रहे हैं। रोज सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले में ही काफी दिनों दर्ज हो रहे हैं। अब राज्य की राजधानी के एक नामी निजी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग स्कूल के अन्य सहपाठी छात्र-छात्राओं के सैंपल भी ले रहा है। अब देखना होगा कि कोई और छात्र भी इसकी चपेट में आया है या नहीं। इस चिंता में राहत वाली खबर यह है कि कोरोना पाॅजीटिव कक्षा चार की छात्रा तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थी। खबर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने शनिवार को ही स्कूल को बंद करवा दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम आदि विभागों के समन्वय और स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है। रविवार को भी यहां सैनिटाइजेशन अभियान जारी रहेगा। सोमवार तक स्थिति सामान्य हुई तो जल्द स्कूल को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

Exit mobile version