देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं। एक दिन पहले जहां कोरोना केस कई जनपदों में दहाई के आंकड़े से नीचे ही दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं दो जिलों बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में एक भी कोविड 19 केस दर्ज नहीं हुआ था। दो दिन पहले भी बागेश्वर में एक भी कोविड का मामला नहीं आया था। दूसरी ओर आज एक मरीज की कोविड 19 के कारण मौत हुई है।
YOU MAY ALSO LIKE
पूरे उत्तराखंड में आज कोरोना के मामले 100 से कम होते हुए 66 दर्ज किए गए हैं। आज जहां तीन जनपदों में फिर से एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है। दूसरी ओर देहरादून जिले को छोड़ दें तो अन्य जिलों में इकाई के आंकड़ों में कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए हैं। राज्य की राजधानी और देहरादून जनपद में ही रोज सबसे ज्यादा कोविड 19 के केस दर्ज किए जा रहे हैं। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन…