/ Mar 17, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CORBIN BOSCH IPL: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। 30 वर्षीय बॉश को उनके ही देश के चोटिल तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाखुश नजर आ रहा है और उसने बॉश को कानूनी नोटिस जारी किया है। PCB ने कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस साल 13 जनवरी को लाहौर में हुए पीएसएल ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने बॉश को डायमंड श्रेणी में अपनी टीम में शामिल किया था।
PCB ने उन्हें कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से भेजा और उनसे अनुबंध तोड़ने का कारण बताने को कहा है। साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर वह जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएसएल फ्रेंचाइजियों को डर है कि भविष्य में अन्य विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग से हटकर आईपीएल को प्राथमिकता दे सकते हैं। इसकी वजह यह है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जहां पैसा भी पीएसएल की तुलना में ज्यादा मिलता है।
8 मार्च 2025 को मुंबई इंडियंस ने घोषणा की थी कि चोटिल लिजाड विलियम्स की जगह CORBIN BOSCH IPL को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसके तुरंत बाद बॉश ने पीएसएल से हटने का फैसला किया। इस साल पहली बार पीएसएल और आईपीएल की विंडो टकरा रही है। आईपीएल 2025, 22 मार्च से 25 मई तक और पीएसएल 2025, 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों के कारण पीएसएल की विंडो को फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में शिफ्ट किया था।
कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। दिसंबर 2023 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। वह पहले भी राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने SA20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। CPL और MSL में भी खेल चुके हैं। अभी तक वो 86 टी20 मैचों में वह 59 विकेट चटका चुके हैं और 663 रन भी बना चुके हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल का क्रेज, टिकट मिनटों में हुए सोल्ड आउट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.