/ Dec 30, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CONGRESS TICKET CONTROVERSY: उत्तराखंड निकाय चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। टिकट बँटवारें के दौरान एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमें में कांग्रेस की महिला नेता निशा ने टिकटों के बंटवारे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो देहरादून के एक होटल का बताया जा रहा है, जहां कांग्रेस के नेता बंद कमरे में बैठक कर रहे थे। निशा ने आरोप लगाया कि वहां पैसे लेकर टिकट बांटे जा रहे थे। उनका कहना था कि पहले उन्हें टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में पैसे लेकर उनका टिकट किसी और को दे दिया गया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से सवाल किए गए। करन माहरा ने कहा कि टिकट वितरण के बाद अक्सर ऐसी नाराजगी सामने आती है। उन्होंने महिला नेता के आरोप को झूठा बताया और कहा कि वीडियो में किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं दिखता। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि वीडियो में पार्टी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ बदतमीजी की गई, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में महिला नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
IREDA के शेयर में उछाल, पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज वृद्धि
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.