/ Dec 23, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रानीखेत की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, दिल्ली के पर्यटकों से की मुलाकात

CM DHAMI RANIKHET VISIT: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे के दौरान मंगलवार को रानीखेत की खूबसूरत वादियों में सुबह-सुबह सैर-सपाटे पर निकल पड़े। घने मिश्रित वनों से घिरी माल रोड पर पैदल चलते हुए वे गांधी चौक पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बेहद आत्मीयता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की इस सहजता को देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान और खुश नजर आया। इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार के अभियान “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के तहत जनता से सीधा संवाद किया और जमीनी फीडबैक लिया।

CM DHAMI RANIKHET VISIT
CM DHAMI RANIKHET VISIT

CM DHAMI RANIKHET VISIT: चाय, ‘फेन’ और पर्यटन पर चर्चा

गांधी चौक पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी पिलखोली निवासी राजेंद्र सिंह नेगी की छोटी सी चाय की दुकान पर रुक गए। वहां उन्होंने बेंच पर बैठकर चाय की चुस्कियां लीं और साथ में रानीखेत के मशहूर ‘फेन’ (बेकरी का बना एक प्रकार का समोसा) का स्वाद लिया। चाय पीते हुए उन्होंने वहां मौजूद वरिष्ठ व्यवसायी अजय बबली और अन्य लोगों से बाजार के कारोबार और पर्यटन की स्थिति पर चर्चा की। स्थानीय व्यापारियों ने सीएम को सुझाव दिया कि रानीखेत में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।

CM DHAMI RANIKHET VISIT
CM DHAMI RANIKHET VISIT

दिल्ली के पर्यटकों ने की पहाड़ की ‘प्राणवायु’ की तारीफ

मार्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी की मुलाकात दिल्ली से आए कुछ पर्यटकों से हुई। दिल्ली के प्रदूषण और धुंध से दूर रानीखेत पहुंचे इन सैलानियों ने मुख्यमंत्री से बातचीत में कहा कि पहाड़ की हवा शुद्ध प्राणवायु का भंडार है और यहां आकर उन्हें बहुत सुकून मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए सभी का ‘देवभूमि’ में स्वागत किया और उनके शीतकालीन यात्रा के अनुभवों को जाना। सीएम धामी ने कहा कि पर्यटकों से मिला सकारात्मक फीडबैक उन्हें और उनकी सरकार को जनहित में दिन-रात काम करने की प्रेरणा देता है।

CM DHAMI RANIKHET VISIT
CM DHAMI RANIKHET VISIT

अग्निवीरों से संवाद के लिए हुए रवाना

स्थानीय लोगों का कुशलक्षेम पूछने और उनसे हंसी-मजाक करने के बाद मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच केमू स्टेशन की ओर निकल गए। कुमाऊं लॉज पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का अग्निवीर सैनिकों के साथ संवाद करने का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम धामी ने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण और जनता से सीधे संवाद से शासन और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत होता है और समस्याओं का तुरंत समाधान करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़िए-

AGNIVEER RESERVATION
AGNIVEER RESERVATION

अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, BSF कॉन्स्टेबल भर्ती में अब मिलेगा 50% आरक्षण

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.