/ Feb 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने दिए शारदा कॉरिडोर परियोजना में तेजी लाने के निर्देश

CM DHAMI ON SHARADA CORRIDOR: नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदा कॉरिडोर परियोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना के कार्यों में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द भूमि का संयुक्त सर्वे पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शारदा कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की विस्तृत स्टडी की जाए और आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या न हो।
CM DHAMI ON SHARADA CORRIDOR
CM DHAMI ON SHARADA CORRIDOR

CM DHAMI ON SHARADA CORRIDOR: सीएम धामी ने दिए ये निर्देश 

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना के तहत धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शारदा नदी के किनारे रिवर फ्रंट विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शारदा कॉरिडोर और गंगा कॉरिडोर, दोनों का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं प्रदान करना है। इस बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
INDIAN NAVY LATEST MISSILE
INDIAN NAVY LATEST MISSILE

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.