/ Jan 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने की केन्द्रीय खेल मंत्री से मुलाकात, नैशनल गेम्स की तैयारियों की दी जानकारी

CM DHAMI MEETS SPORTS MINISTER: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी का अवसर मिला है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होंगे, जिसमें देशभर से करीब 10 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के आयोजन के लिए कई तैयारियां की जा रही हैं और इससे राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
CM DHAMI MEETS SPORTS MINISTER
CM DHAMI MEETS SPORTS MINISTER

CM DHAMI MEETS SPORTS MINISTER: खेल मंत्री से ये रही खास मांगे 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अल्मोड़ा जिले के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं बनाने और हर विकासखण्ड में बहुद्देशीय स्पोर्ट्स हॉल स्थापित करने के लिए धनराशि मंजूर करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आईस स्केटिंग रिंग के संचालन के लिए स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया और साथ ही राज्य सरकार द्वारा टिहरी के शिवपुरी में साहसिक प्रशिक्षण केंद्र के उन्नयन के लिए धन देने की बात की। इसके अलावा, चम्पावत जिले में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि पर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वाल के निर्माण के लिए भी वित्तीय सहायता की अपील की।
HMPV ALERT IN UTTARAKHAND
HMPV ALERT IN UTTARAKHAND

HMPV को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, गाइड्लाइन हुई जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.