Home नैनीताल CM Dhami ने हल्‍द्वानी को दी बड़ी सौगात, की कई घोषणाएं

CM Dhami ने हल्‍द्वानी को दी बड़ी सौगात, की कई घोषणाएं

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी वासियों को बड़ी सौगात दी। बता दें कि उन्होंने गौलापार स्थित (CM Dhami in Haldwani) नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इससे हल्द्वानी वासियों को कई फायदे मिलेंगे। साथ ही ये भी बताया कि सरकार प्रदेश की नदियों को स्वच्छ करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसी कड़ी में करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह प्लांट जनता को समर्पित किया गया।

ये भी पढ़ें:
Char Dham Yatra 2023 opening date
बढ़ सकता है चारधाम यात्रा का किराया, इस दिन होगा तय

CM Dhami in Haldwani: सीएम धामी ने की ये घोषणा

इसी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये भी घोषणा की कि हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में कैथ (CM Dhami in Haldwani) लैब बनेगी। और यहां नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएगा। इसके अलावा गौलापार में प्रस्तावित चिड़ियाघर को आर्थिक सहायता दी जायेगी एंव सिंचाई नहरों की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा लालकुआं में बिजली समस्या दूर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
यहां मैक्स हुई हादसे का शिकार, हादसे में गई 2 लोगों की जान

वहीं मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी पहुंचने से पहले गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने (CM Dhami in Haldwani) जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेसियों ने भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। बता दें कि गौला संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य सुबह चोरगलिया रोड स्थित कार्यालय में एकजुट हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में सीएम को काले झंडे दिखाने को निकलने लगे। लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही सभी को पकड़ लिया।

बता दें कि हल्द्वानी में नवनिर्मित एसटीपी प्लांट 35.58 करोड़ और लीगेसी प्लांट तीन करोड़ से नगर निगम ने तैयार करवाया है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version