/ Dec 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI HALDWANI HOSPITAL VISIT: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल लिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके इलाज की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान, सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी घायल को गंभीर चोटें आई हैं, तो उन्हें एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश भेजा जाए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जाए।
सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ” डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी पहुंच कर भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाए और घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जाए। सरकार इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।”
दिल्ली चुनाव से पहले आप और कांग्रेस में तकरार, बयानों से राजनीति गरमाई
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.