धामी सरकार का पूरा हुआ एक साल, सीएम धामी ने की कईं घोषणाएं

0
300
CM Dhami Government

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड की धामी सरकार के कार्यकाल को आज एक साल का पूरा हो गया है। इस दौरान भाजपा सरकार अपने इस कार्यकाल को (CM Dhami Government) ‘एक साल नई मिसाल’ के रूप में मना रही है। इस दौरान सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में अपने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। और इसके साथ कई घोषणाएं भी कीं।

ये भी पढ़ें:
First Woman to Drive Car
विश्व की पहली महिला जिन्होंने सबसे पहले चलाई थी कार

CM Dhami Government – सीएम धामी ने की ये घोषणाएं

बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने (CM Dhami Government) जनता से किए गये वादों को धरातल पर उतारा है। इसके साथ ही-

  • प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी किराए में 50% छूट।
  • राज्य में लाई जाएगी साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी।
  • दूरस्थ क्षेत्रों के लिए बनेगा लैब ऑन व्हील।
  • हल्द्वानी में बनेगा खेल विवि।
  • स्नातक पास छात्रों के स्किल डवलपमेंट के लिए शुरू होगी योजना।
  • 250 आबादी वाले गांव भी मुख्य सड़कों से जुड़ेंगे।
  • दिवालिखाल-गैरसैंण की सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा।
  • लोकतंत्र सेनानी के निधन के बाद उनकी पत्नी को दी जाएगी पेंशन।
ये भी पढ़ें:
Sports University in Uttarakhand
CM धामी का बड़ा निर्णय – इस जिले में बनेगी राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

इन सब के अलावा सीएम धामी ने महिलाओं के सरकारी नौकरियों में 30 फीसद क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों के 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण देने का फैसला लिया। साथ ही जबरन धर्मांतरण कानून को और अधिक सख्त एंव दोषियों को 10 साल तक सजा का प्रावधान किया, और देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com