Home देहरादून जोशीमठ संकट पर आज होगी सीएम धामी की कैबिनेट बैठक

जोशीमठ संकट पर आज होगी सीएम धामी की कैबिनेट बैठक

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: लगातार भू-धंसाव का सामना कर रहे जोशीमठ को बचाने और स्थानीय नागरिकों के पुनर्वास के लिए सरकार अहम कदम (cm dhami canbinet meeting) उठाने जा रही है। इसी कड़ी में आज धामी सरकार ने विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रभावितों को लेकर बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं। ये भी संभावना है कि पुर्नवास नीति को मंजूरी दे दी जाएगी और आपदा प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

यह भी पढ़े:
amit shah on joshimath crisis
जोशीमठ संकट पर अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक, ये भी रहे मौजूद

cm dhami canbinet meeting: यहां बसाया जा सकता है नया जोशीमठ 

बताया जा रहा है कि आज होने वाली इस विशेष बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप (cm dhami canbinet meeting) जारी किया जाएगा और नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाया जायेगा। इसको लेकर भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल कुछ सरकारी जमीनों को चिन्हित किया गया है। साथ ही जोशीमठ में आपदा प्रभावितों के राहत पैकेज को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़े:
घर में किन जानवरों के आने से शुभ होता है और किनके आने से अशुभ

इसके अलावा जोशीमठ शहर का हाईरेजुलेशन मैपिंग डाटा बेस तैयार किया जाएगा। इस काम को जीएसआई कर रहा है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version