Home काम की खबर जानकारी उत्तराखंड में 11 प्रतिशत महंगी हो सकती है बिजली, ये हैं कारण?

उत्तराखंड में 11 प्रतिशत महंगी हो सकती है बिजली, ये हैं कारण?

0
UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICES HIKE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में जनता को एक बार फिर बिजली के बढ़े दामों से झटका लगने वाला है। (UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICES HIKE) राज्य में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि यूपीसीएल ने उत्तराखंड नियामक आयोग से 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी मांग की थी, जिस पर आयोग जल्द ही बढ़ोत्तरी का फैसला लेना जा रहा है।

UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICES HIKE
UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICES HIKE
UTTARAKHAND ELECTRICITY PRICES HIKE: 1281 करोड़ का खर्च आएगा बिजली पर 

यूपीसीएल के अनुसार इस साल बिजली खरीद पर करीब 1281 करोड़ का खर्च आने की संभावना है जिसके चलते बिज्लि के बढ़ाने की मांग की गई थी। अगर दाम बढ़ते हैं तो नये दाम 1 अप्रैल से लागू माने जाएंगे। बता दें कि इस साल अब तक अप्रैल माह में बिजली की मांग 4.7 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर गई है। जबकि यूपीसीएल के पास मात्र 3.3 करोड़ यूनिट बिजली ही उपलब्ध है। इसलिए बाजार से बिजली खरीदनी पड़ती है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version