/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI: आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए और व्यावसायिक, उद्यमिता तथा रोजगार-उन्मुख शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा, उच्च शिक्षा से डिग्री प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास पर भी जोर देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने विदेशों में बढ़ती मानव संसाधन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए युवाओं को विदेशी भाषाओं के साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की आवश्यकता जताई। इसके लिए उन्होंने विदेशी दूतावासों से संपर्क कर विभिन्न देशों की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा में गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को भी आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षण गतिविधियों को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए शिक्षण सहायक सामग्री की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की भारत दर्शन योजना के तहत मेधावी छात्रों को प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों का भ्रमण कराने की बात कही। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को नैक ग्रेडिंग सिस्टम में लाने के प्रयास तेज करने की बात भी कही। इसके साथ ही, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा और शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए ई-लाइब्रेरी सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम, और डॉ. रंजीत सिन्हा भी उपस्थित थे।
सीएम धामी ने ऊर्जा निगमों के ‘स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में कर्मचारियों का जताया आभार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.