/ Apr 02, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने सचिवालय में वन और ऊर्जा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, दिए अहम निर्देश

CM DHAMI: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वन विभाग और ऊर्जा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के गेस्ट हाउस के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि इसकी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके। इसके अलावा, जड़ी-बूटियों के उत्पादन और विपणन के क्षेत्र में नए अवसर तलाशने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI ने दिए अहम निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने वन विभाग की कार्ययोजना के तहत ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत वनाग्नि की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने को कहा। साथ ही, उन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन करने की सलाह दी। उनका कहना था कि इस दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।

CM DHAMI
CM DHAMI

साथ ही ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने और शहरी क्षेत्रों में पावर लाइन के अंडरग्राउंडिंग का कार्य वर्षाकाल से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सरकारी भवनों में सोलर रूफ टॉप लगाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। उन्होंने यूजेवीएनएल और यूपीसीएल की जिन परिसम्पत्तियों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उन्हें प्रभावी रूप से उपयोग में लाने के लिए एक ठोस कार्य योजना बनाने का आदेश दिया। इस पूरी बैठक में अधिकारियों से योजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपेक्षा जताई गई।

ये भी पढिए-

BAJINDER SINGH
BAJINDER SINGH

स्वघोषित पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, रेप केस में मोहाली कोर्ट ने सुनाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.