/ Mar 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए नव नियुक्त 1300 से अधिक नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और दून मेडिकल कॉलेज में 25 करोड़ रुपये की लागत से बने नए सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करें और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह नर्सिंग क्षेत्र में नई पहचान स्थापित करें।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। पिछले तीन वर्षों में प्रदेश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसके लिए लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे ताकि आम जनता को बेहतर इलाज की सुविधाएं सुगमता से मिल सकें।
चारधाम यात्रा में इस बार रील बनाने वालों की एंट्री बैन, यात्रा के लिए 9 लाख रजिस्ट्रेशन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.