/ Aug 21, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

गैरसैंण में सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान ली चाय की चुस्कियां, जाना स्थानीय जनता का हाल चाल

CM DHAMI: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में रुके हुए हैं। गुरुवार की सुबह वे मॉर्निंग वॉक पर निकले और इस दौरान स्थानीय निवासी चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। यहां उन्होंने चाय की चुस्कियां लेने के साथ ही खुद भी चाय बनाई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। बातचीत में सरकार की विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों की राय भी जानी गई। विधानसभा सत्र के दौरान और उसके बाद वे लगातार क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI: सीएम धामी की जनता से मुलाकात

गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी माना जाता है। यहां वर्ष 2014 में पहली बार टेंट में विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था। इसके बाद भराड़ीसैंण में पशुपालन विभाग की 47 एकड़ भूमि पर विधानसभा भवन का शिलान्यास किया गया। सीएम धामी ने अपने प्रवास के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और विधानसभा परिसर में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उनसे उनके कार्य और व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली गई।

ये भी पढिए-

DISASTER AFFECTED SCHOOLS
DISASTER AFFECTED SCHOOLS

आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के लिए 20 करोड़ की धनराशि जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.