/ Jul 21, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी एक्शन मोड में, लगातार बैठकों के बाद आपदा परिचालन केंद्र से की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

CM DHAMI: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में शहरी विकास और ग्राम्य विकास विभागों की अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता की। इन बैठकों में सीएम ने राज्य के समग्र विकास को लेकर कई अहम निर्देश दिए, जिनका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को अधिक व्यवस्थित और स्वच्छ बनाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, बुनियादी सुविधाओं और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

CM DHAMI
CM DHAMI

शहरी विकास विभाग की बैठक में CM DHAMI के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में नए पार्कों का निर्माण और पुराने पार्कों के सौंदर्यीकरण पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए, जिससे शहरों का वातावरण और जीवन गुणवत्ता बेहतर हो सके। ई-वेस्ट के उचित निस्तारण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए ताकि पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को रोका जा सके।

शहरी क्षेत्रों में साइकिल ट्रैक निर्माण में तेजी लाने, स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को प्रोत्साहित करने और पार्किंग के लिए नए स्थलों की पहचान कर प्रभावी योजना तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जाए, जिससे राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

CM DHAMI
CM DHAMI

ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश

सीएम धामी ने ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रत्येक गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जानी चाहिए ताकि गांवों को स्वच्छ और टिकाऊ बनाया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना को ग्रामीण युवाओं तक पहुंचाने और इसके जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा।

प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक स्मार्ट गांव विकसित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन गांवों में सभी परिवारों को रोजगार, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री ने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत नवाचार को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ अंब्रेला ब्रांड से जोड़ने के निर्देश भी दिए, जिससे इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच मिल सके।

CM DHAMI
CM DHAMI

आपदा परिचालन केंद्र से की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

CM DHAMI इसके बाद अचानक राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। इस औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में वर्षा की स्थिति और संभावित आपदाओं को लेकर विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा की और आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत, बचाव एवं सतर्कता उपायों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION 2025
UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTION 2025

मतदान की तारीख में कोई बदलाव नहीं, खराब मौसम या आपदा की स्थिति में होगा पुनर्मतदान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.