/ Apr 28, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने दायित्वधारियों से किया संवाद, विकास योजनाओं फीडबैक लेने और जनसेवा पर दिया जोर

CM DHAMI: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के दायित्वधारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के समग्र विकास, जनसेवा और योजनाओं के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने दायित्वधारियों को अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। इस संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट समेत सभी दायित्वधारी मौजूद रहे।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI: विकास योजनाओं फीडबैक लेने और जनसेवा पर दिया जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना जरूरी है। उन्होंने दायित्वधारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों से संबंधित योजनाओं का नियमित अनुश्रवण करें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान योजनाओं का फीडबैक लेने की भी सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दायित्व मिलने के साथ ही जनसेवा की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।

CM DHAMI
CM DHAMI

मुख्यमंत्री ने दायित्वधारियों से यह भी कहा कि वे जनहित से जुड़े कार्यों और जनकल्याण के लिए नई योजनाओं के सुझाव भी दें। उन्होंने विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सहित सभी दायित्वधारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी से राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया और जनहित में कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया।

ये भी पढिए-

ANAND BARDHAN BADRINATH VISIT
ANAND BARDHAN BADRINATH VISIT

केदारनाथ के बाद बदरीनाथ पहुंचे सीएस, यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.