/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

CM DHAMI ने पुलिस अधिकारियों संग की मैराथन बैठक, घुसपैठियों और साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

CM DHAMI: देहरादून के पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक की, जो तीन घंटे से भी अधिक समय तक चली। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनके जिलों की कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI ने दिए घुसपैठियों और साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने राज्य में फर्जी दस्तावेजों, जैसे नकली आधार कार्ड आदि के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी और व्यापक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि इन घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह अभियान प्रशासन के सहयोग से बड़े पैमाने पर चलाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। ड्रग्स माफिया पर भी मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का विश्वास बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए अपराधियों के मन में पुलिस का डर बना रहना चाहिए।

CM DHAMI
CM DHAMI

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में यात्रियों से संबंधित सभी आंकड़ों का व्यवस्थित रूप से संग्रह करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डेटा नीति निर्माण और रणनीति तय करने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर आगे के ट्रैफिक की जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड और एसएमएस सेवा शुरू करने के भी निर्देश दिए। इस बैठक में गृह सचिव शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलों के एसएसपी व एसपी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पर्यटन प्रबंधन और पुलिस सुधारों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।

ये भी पढिए-

CM DHAMI
CM DHAMI

सीएम धामी ने ली उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.