/ May 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

7 मई को देश के 244 जिलों में होगा मॉक ड्रिल, युद्ध, हवाई हमले जैसे स्थिति से निपटने की होगी तैयारी

CIVIL DEFENCE MOCK DRILL: भारत सरकार ने 7 मई 2025 को देशभर के 244 चिन्हित सिविल डिफेंस जिलों में राष्ट्रीय स्तर पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला किया है। यह मॉक ड्रिल 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर होने जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित हो रही यह अभ्यासिक ड्रिल युद्ध, हवाई हमले या किसी अन्य आपातकालीन स्थिति में नागरिकों और प्रशासन की तैयारी को परखने के उद्देश्य से की जा रही है।

CIVIL DEFENCE MOCK DRILL
CIVIL DEFENCE MOCK DRILL

यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों का हाथ बताया गया है। इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को आपात प्रतिक्रिया, प्राथमिक चिकित्सा और राहत कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ संचार व्यवस्था की भी परख की जाएगी, जिसमें भारतीय वायुसेना के साथ हॉटलाइन और रेडियो के जरिए संपर्क की कार्यक्षमता का परीक्षण किया जाएगा। कंट्रोल रूम की तत्परता भी जांची जाएगी।

CIVIL DEFENCE MOCK DRILL
CIVIL DEFENCE MOCK DRILL

इस अभ्यास के दौरान कई प्रमुख गतिविधियाँ की जाएंगी। देश के चिन्हित क्षेत्रों में 120 से 140 डेसिबल तीव्रता वाले हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे, जो 2 से 5 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई देंगे। यह सायरन प्रशासनिक इमारतों, पुलिस मुख्यालयों, फायर स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा ब्लैकआउट और छलावरण अभ्यास के जरिए बिजली आपूर्ति बंद करने और संवेदनशील प्रतिष्ठानों को छिपाने का अभ्यास भी होगा। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने और बंकरों में शरण दिलाने की प्रक्रिया भी इस ड्रिल का अहम हिस्सा होगी।

CIVIL DEFENCE MOCK DRILL
CIVIL DEFENCE MOCK DRILL

CIVIL DEFENCE MOCK DRILL: 244 जिलों में होगा मॉक ड्रिल

इस मॉक ड्रिल में वे सभी 244 जिले शामिल होंगे, जिन्हें सिविल डिफेंस एक्ट, 1968 के तहत सामरिक और रणनीतिक रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों के जिले शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, श्रीनगर, और बुलंदशहर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में भी यह ड्रिल होगी। उत्तर प्रदेश के 19 जिलों, मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी समेत 5 जिलों और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी अभ्यास किया जाएगा। दिल्ली में नई दिल्ली और दिल्ली कैंट क्षेत्र में यह ड्रिल आयोजित होगी।

ये भी पढिए-

UNSC MEETING 2025
UNSC MEETING 2025

UNSC में नहीं चला पाकिस्तान का एजेंडा, मिल गई ये नसीहत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.