चुनाव से पहले सीएम धामी ने लिया इनका आशीर्वाद

0
139

हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जगद्गुरु आश्रम में स्वामी कैलाशानन्द महाराज के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी कैलाशानन्द महाराज के दीक्षा समारोह की वजह से आज मुझे सभी पूज्य सन्तों का एक साथ आशीर्वाद मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए पूज्य सन्तों का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है। सत्संग का मनुष्य के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है, जिस तरह का सत्संग होगा, उसी तरह का मनुष्य का आचार-व्यवहार होगा।

समारोह को जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानन्द गिरि, स्वामी हरिचेतनानन्द, स्वामी चिदानन्द मुनि, आचार्य बाल कृष्ण, महन्त प्रेम गिरिजी महाराज, हरिगिरि महाराज, महन्त विज्ञानानन्द महाराज, पदम, सतपाल ब्रह्मचारी, देवानन्द सरस्वती महाराज,  महामंत्री श्रीगंगा सभा तन्मय वशिष्ठ,  आदि ने सम्बोधित किया।  

मंच का संचालन आखाड़ा परिषद व मंसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट भी उपस्थित थीं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews