चाइना से जुड़े हैं 500 करोड़ की इस आनलाइन ठगी के तार

0
165

आरोपियों को दून लाने की तैयारी कर रही साइबर पुलिस
पुलिस ने बी वारंट के लिए कोर्ट में लगाया प्रार्थना पत्र

पावर ऐप आनलाइन ठगी मामले में बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली की जेलों में बंद हैं 7 आरोपी

देहरादून (अमित रतूड़ी): देश की सबसे बड़ी 500 करोड रुपए की ऑनलाइन ठगी पावर ऐप में बेंगलुरु,मुंबई और दिल्ली की जेलों में बंद 7 आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून लाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए न्यायालय में आरोपियों की रिमांड प्राप्त करने को बी वारंट के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है।

co cy
साइबर सीओ अंकुश मिश्रा

उत्तराखंड पुलिस के साइबर सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि इस ठगी के तार सीधे चाइना से जुड़े हुए हैं। आरोपियों ने ठगी की धनराशि क्रिप्टोकरसी से चीन भेजी थी। पावर बैंक ऐप ठगी मामले में अब तक देश भर से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।इनके खिलाफ उत्तराखंड के अलावा तेलगाना,बंगाल,उत्तर प्रदेश,हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, उड़ीसा,बिहार,चंडीगढ़ और दिल्ली में ढाई सौ मुकदमे दर्ज है।बता दें कि यह धोखाधड़ी हांगकांग से शुरू हुई थी आरोपियों ने 2020 में कोरोनाव संकट के दौरान पावर बैंक ऐप के माध्यम से धनराशि को 15 दिन में दोगुना करने का लालच दिया था।

YOU MAY ALSO LIKE