/ Mar 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से इंसास, एसएलआर और एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। यह मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा के उपमपल्ली इलाके के केरलापाल जंगल में हुई, जहां माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार रात से ही सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी था।
इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे। शनिवार सुबह जंगल में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेरकर कार्रवाई की। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और यह संख्या बढ़ सकती है। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के सदस्य भी शामिल हैं। इस मुठभेड़ में डीवीसीएम केडर का नक्सली जगदीश भी मारा गया है, जो सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में शामिल था।
सुरक्षाबलों के अनुसार ऑपरेशन लगभग समाप्त हो चुका है, लेकिन जवान अभी भी जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है, जिसमें 10 से अधिक एके-47, इंसास और एसएलआर राइफलें शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इतने आधुनिक हथियारों की मौजूदगी से स्पष्ट है कि यहां पर नक्सलियों के बड़े लीडर जमा हुए थे और यह कोई सामान्य नक्सली दल नहीं था।(CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER)
छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.