इस काॅलेज की छात्रा ने चेयरमैंन, प्रिंसिपल समेत इनके खिलाफ दर्ज करवाया था यौन उत्पीड़न का केस
हरिद्वार (अरुण कश्यप): हरिद्वार जनपद के थाना बहादराबाद के चौकी शान्तरशाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित अरिहंत कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ’कुमारी पूजा (काल्पनिक नाम) ने चौकी आकर बताया कि कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन, लिजू जेम्स पुत्र वाय जेम्स और उसी कॉलेज के एक छात्र रवि रंजन ने यौन शोषण करने के लिए बाध्य किया। छात्रा का आरोप था कि यौन संबंध बनाने के लिए व्हाट्सएप पर चैटिंग करना, व्हाट्सएप कॉलिंग करना और प्रिंसिपल जेम्स द्वारा अपने छात्र रवि रंजन को पीड़िता से बार-बार मिलने के लिए दबाव बनवाने की कोशिश की गई थी। इस प्रकरण में पीड़िता द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई है जिसमें धारा 354 (ए), 354(डी), 506 के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
आपको बता दें कि पूर्व में भी इस कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन के खिलाफ इस तरह के मामले आए हैं, परंतु पीड़िताएं या तो किसी अन्य राज्य की रहने के कारण और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न उलझने के कारण तहरीर नहीं दे पा रही थी। अब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।