Home हरिद्वार चारधाम यात्रा से पहले इस व्यवस्था के खिलाफ फूटा ट्रैवल व्यवसायियों का...

चारधाम यात्रा से पहले इस व्यवस्था के खिलाफ फूटा ट्रैवल व्यवसायियों का गुस्सा

0

हरिद्वार पर्यटन अधिकारी कार्यालय पर जताया विरोध, किया प्रदर्शन

पूरे दिन में 100 से अधिक लोग मात्र 30-40 टिकट ही बुक कर पाए जबकि विभागीय वेबसाइट पर बुक हो गए 18000 टिकट

हरिद्वार (अरुण कश्यप): एक दिन बाद यानि 3 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो रहा है। कोरोना संक्रमण काल के बाद अब 2 साल के बाद चार धाम यात्रा सुचारू रूप से शुरू हो रही है। यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार के ट्रैवलर व्यवसायियों ने शासन की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार को जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय पर अपना विरोध जताते हुए जताने पहुंचे टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक अहलूवालिया ने बताया कि पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर के 18000 से ज्यादा टिकट कर दिए जबकि टैक्सी-मैक्सी एसो. के 100 से अधिक सदस्य मात्र 30-40 टिकट ही बुक कर पाए हैं। पर्यटन विभाग की वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही थी। ऐसे में हेलीकाॅप्टर के इतने सारे टिकट कैसे अपने आप बुक हो गए? पर्यटन व्यवसायी इस व्यवस्था के आगे पंगु बने हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चारों धामों में अलग-अलग श्रद्धालुओं के दर्शन की संख्या निर्धारित करना कहीं भी व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या का कोई निर्धारण नहीं किया जाना चाहिए।

paryatan vyavsayi

उन्होंने बताया कि शहर में 100 से ज्यादा हमारे अधिकृत सदस्य है। उन्होंने अपनी अपनी एडमिन आईडी से रविवार को सुबह 11ः00 बजे से ही हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए अपने अपने कंप्यूटर पर बैठ गए, लेकिन बेहद प्रयास करने के बावजूद सभी 30 से 40 टिकटों से अधिक बुक नहीं करा पाए क्योंकि टिकट बुक कराने की प्रक्रिया बेहद जटिल थी। अभिषेक अहलूवालिया ने बताया कि वहीं दूसरी ओर अट्ठारह हजार से अधिक टिकट अपने आप बुक हो गए जो पर्यटन विकास विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग के अधिकारी हमारी समस्याओं का समाधान नही करेंगे तो हम बड़े आंदोलन को भी तैयार हैं।

चारधाम यात्रा से पहले इस व्यवस्था के खिलाफ फूटा ट्रैवल व्यवसायियों का गुस्सा

Exit mobile version