/ Feb 28, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चारधाम यात्रा 2025: बस-टैक्सी का किराया और केदारनाथ हेली सेवा हो सकती है महंगी

CHARDHAM YATRA 2025 इस बार यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकती है। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा में बसों और टैक्सियों के किराए में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की संभावना है। चारधाम यात्रा में वाहनों का संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन समिति ने डीजल, बीमा राशि और अन्य खर्चों में वृद्धि का हवाला देते हुए सरकार से किराया बढ़ाने की मांग रखी है। सरकार ने जुलाई 2022 में अंतिम बार बसों, टैक्सियों और मैक्सी कैब के किराए तय किए थे।

CHARDHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

CHARDHAM YATRA 2025 के लिए बढ़ सकता है किराया 

संयुक्त रोटेशन समिति पिछले साल भी 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग कर रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने तब इसे खारिज कर दिया था। इस बार ट्रांसपोर्टर्स अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।  टैक्सियों का किराया उनकी श्रेणी के आधार पर तय किया जाता है। आठ लाख रुपये तक की कीमत वाली टैक्सी को साधारण, आठ से 15 लाख रुपये तक की टैक्सी को डीलक्स, 15 से 25 लाख रुपये तक की टैक्सी को लग्जरी और 25 लाख रुपये से अधिक कीमत की टैक्सी को सुपर लग्जरी श्रेणी में रखा गया है। इसके अनुसार ही उनके किराए और प्रतीक्षा शुल्क तय किए जाते हैं।

CHARDHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

केदारनाथ हेली सेवा हो सकती है महंगी

चारधाम यात्रा के लिए इस बार केदारनाथ हेली सेवा का किराया भी बढ़ने वाला है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा के लिए नौ एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है और इसी आधार पर किराए में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी। गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं संचालित की जाएंगी। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट कंपनियां सेवा देंगी।

CHARDHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

पांच मार्च को शासन स्तर पर होने वाली बैठक में होगा अंतिम फैसला

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है। पांच मार्च को शासन स्तर पर होने वाली बैठक में किराया वृद्धि पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। अगर बसों, टैक्सियों और हेली सेवा के किराए में वृद्धि होती है, तो चारधाम यात्रा महंगी हो जाएगी, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को अधिक खर्च करना पड़ेगा।

ये भी पढिए-

CHARDHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, 30 अप्रैल से होगी यात्रा की शुरुआत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.