/ Mar 25, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में 15 अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन पूजा बुकिंग, ये हैं निर्धारित शुल्क

CHARDHAM ONLINE POOJA: चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा और आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालु मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर अपनी पूजा बुकिंग करा सकते हैं।

CHARDHAM ONLINE POOJA
CHARDHAM ONLINE POOJA

पूजा बुकिंग के लिए शुल्क निर्धारण

बदरी-केदार मंदिर समिति ने इस वर्ष भी पिछले साल के ही शुल्क को बरकरार रखा है। ऑनलाइन बुकिंग के तहत विभिन्न पूजाओं और आरती के लिए निम्नलिखित शुल्क निर्धारित किए गए हैं:

  • महाअभिषेक पूजा – ₹4700

  • रुद्राभिषेक पूजा – ₹7200

  • सुबह और शाम की आरती – ₹200 से ₹500 प्रति व्यक्ति

  • वेद पाठ, गीता पाठ – ₹2500

  • षोडशोपचार पूजा – ₹5500

  • अष्टोपचार पूजा – ₹950

  • पूरे दिन की विशेष पूजा – ₹28,600

CHARDHAM ONLINE POOJA
CHARDHAM ONLINE POOJA

CHARDHAM ONLINE POOJA: पूजा बुकिंग प्रक्रिया

श्रद्धालु 15 अप्रैल से बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मनचाही पूजा और आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से उन्हें मंदिर में लंबी कतारों से बचने में सुविधा मिलेगी और वे अपनी सुविधा के अनुसार पूजाओं में भाग ले सकेंगे। बद्री-केदार मंदिर समिति के अनुसार ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह सेवा श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी और उनकी यात्रा को अधिक सुगम बनाएगी।

ये भी पढिए-

SDG ACHIEVERS AWARD
SDG ACHIEVERS AWARD

एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड, सीएम धामी ने किया 16 अचीवर्स को सम्मानित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.