Home पौडी गढ़वाल चारधाम यात्रा के लिए ये वैकल्पिक मार्ग भी रहेंगे तैयार, जाम के...

चारधाम यात्रा के लिए ये वैकल्पिक मार्ग भी रहेंगे तैयार, जाम के झाम से मिलेगी निजात!

0

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): पौड़ी पुलिस ने एक दिन बाद तीन मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर अपना ट्रैफिक रोड मैप तैयार कर लिया है। वैकल्पिक यात्रा मार्ग और मुख्य यात्रा मार्गों से होकर गुजरने वाले पर्यटकों को जाम के झाम से दो चार न होना पडे़ इसका ख्याल पुलिस बखूबी रखेगी ताकि पर्यटकों की यात्रा सुगम हो।

ssp paudi00

पौड़ी जिले के वैक्लपिक यात्रा मार्ग कोटद्वार पौड़ी होते हुए श्रीनगर जाने वाली यात्रा व ऋषिकेश होते हुए देवप्रयाग से श्रीनगर होकर गुजरने वाले यात्रा मार्गों पर पुलिस बल को पहले ही तैनाती दे दी गई है। यात्रा मार्गों पर पुलिस पर्यटकों की मदद को तत्पर रहेगी और कोरोना रोकथाम के लिये बनाये गये निमयों का पालन यात्रियों से बखूबी पालन करवायेगी। एसएसपी पौड़ी यशवंत चैहान ने बताया कि कोटद्वार से पौड़ी और पौड़ी शहर से श्रीनगर से होकर चारधाम को जाने वाले यात्रियों को वैक्ल्पकि यात्रा मार्ग पर भी जाम की झाम से न गुजरना पडे इसके लिये सडको के इर्द गिर्द खडे़ वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, वैक्लपिक यात्रा मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों की संख्या मंे अगर इजाफा हुआ तो भारी वाहनों की एंट्री भी डायवर्ट रूट से करवायी जायेगी।

चारधाम यात्रा के लिए ये वैकल्पिक मार्ग भी रहेंगे तैयार, जाम के झाम से मिलेगी निजात!

Exit mobile version