/ Oct 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAR DHAM YATRA 2025: उत्तराखंड के प्रमुख धामों के शीतकाल के लिए बंद होने की तारीखें आधिकारिक तौर पर घोषित कर दी गई हैं। इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को शाम 2 बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर 2025 को बंद होंगे। द्वितीय केदार, मद्महेश्वर के कपाट 18 नवंबर और तृतीय केदार, तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को शीतकालीन बंदी के लिए बंद किए जाएंगे।
यमुनोत्री धाम के कपाट इस वर्ष गुरुवार, 23 अक्टूबर को धन लग्न अमृत वेला पर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर विधि-विधान के साथ बंद किए जाएंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि विशाखा नक्षत्र और आयुष्मान योग में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी और धाम के कपाट छह माह के शीतकाल के लिए बंद रहेंगे। गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर विधिविधान के साथ बंद होंगे।
इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट भी 23 अक्टूबर को भैया दूज के पर्व पर बंद किए जाएंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार कपाट पहले बंद हो रहे हैं। अब तक विश्वविख्यात केदारनाथ धाम में 15 लाख 85 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। प्रतिदिन औसतन चार हजार श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि पिछले साल के पूरे सीजन में लगभग 19 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे, इसलिए इस बार यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई है।
चारधाम यात्रा अंतिम चरण में, 22 अक्टूबर को गंगोत्री, 23 को यमुनोत्री और केदारनाथ के बंद होंगे कपाट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.