/ Mar 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल की जंग तेज, जानिए कौन किससे भिड़ सकता है?

CHAMPIONS TROPHY 2025 अपने नॉकआउट चरण में पहुंचने वाली है और अब सिर्फ दो लीग मैच बाकी हैं, जो यह तय करेंगे कि सेमीफाइनल में किस टीम की भिड़ंत किससे होगी। भारत और न्यूजीलैंड पहले ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के बाद होगा।

CHAMPIONS TROPHY 2025
CHAMPIONS TROPHY 2025

भारत  CHAMPIONS TROPHY 2025 सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा?

भारत और न्यूजीलैंड 2 मार्च को अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलेंगे। इस मैच का नतीजा तय करेगा कि ग्रुप ए की शीर्ष टीम कौन होगी। ग्रुप टॉपर को सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरी टीम से भिड़ना होगा, जबकि ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप बी की टॉप टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से पहले ही अंतिम-4 में पहुंच चुका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल की दौड़ अब भी जारी है।

CHAMPIONS TROPHY 2025
CHAMPIONS TROPHY 2025

दक्षिण अफ्रीका के पास तीन अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट कमजोर है। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो चुका है, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड से बड़े अंतर से जीत की उम्मीद करनी होगी। अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देता है, तो वह ग्रुप बी में शीर्ष पर रहेगा और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। इस स्थिति में अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है, तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल होगा। वहीं, अगर भारत हार जाता है, तो फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत होगी।

ये भी पढिए-

CHAMPIONS TROPHY 2025
CHAMPIONS TROPHY 2025

PAK vs BAN मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, टूर्नामेंट से बाहर होते होते पाकिस्तान ने बना दिया ये रिकॉर्ड

सेमीफाइनल और फाइनल शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो यह मैच दुबई में होगा, जबकि भारत की गैरमौजूदगी में फाइनल मुकाबला लाहौर में आयोजित किया जाएगा। अब सबकी निगाहें भारत-न्यूजीलैंड और इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के मैचों पर हैं, जो यह तय करेंगे कि सेमीफाइनल में कौन किससे भिड़ेगा।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.