चंपावत उपचुनाव की तारीख तय, इस दिन होगा सीएम धामी के भाग्य का फैसला

0
249

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली की गई चंपावत विधानसभा सीट पर आगामी 31 मई को मतदान होना है। इसके अलावा इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने उड़ीसा और केरल की 2 अन्य सीटों पर भी उप चुनाव की तारीख तय कर दी है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इन तीनों राज्यों की तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव का मतदान 31 मई को ही होना है। जबकि काउंटिंग 3 जून 2022 को होगी। 5 जून से पहले इन 3 सीटों के उपचुनाव पूरे कर लिए जाएंगे।

upchunav

खटीमा से चुनाव हारने के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड मुखिया की गद्दी सौंपी गई थी। ऐसे में अब उन्हें विधानसभा सदस्य के तौर पर उपचुनाव जीतना है। अब देखना होगा कि आगामी 3 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कितने वोटों से चुनाव जीते हैं। कहीं न कहीं प्रदेश की राजनीति के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा के भितरघाती और कांग्रेस के नेता भी धामी को पटखनी देने के लिए सियासी जाल बुन रहे हैं। वैसे तो प्रदेश में जब भी सीएम के तौर पर कोई नेता विधायक के तौर पर उपचुनाव के लिए मैदान में उतरा तो हारा नहीं है। अब सभी की नजर सीएम धामी के उपचुनाव पर टिकी हुई है कि वह बंपर वोटों से चुनाव जीतते हैं या फिर खटीमा की तरह चुनाव हार जाते हैं।