/ Jul 15, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMOLI STUDENT ACCIDENT: उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर क्षेत्र में सोमवार शाम एक बेहद दर्दनाक और भावुक कर देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचा लिया गया। यह हादसा गौचर बाजार के पास बहने वाले लोडिया गाड़ (बरसाती नाले) में हुआ, जहां पांच छात्र नहाने के लिए गए थे। सरस्वती विद्या मंदिर गौचर में पढ़ने वाले पांच छात्र दिव्यांशु बिष्ट, गौरव गुसाईं, अंशुल चौधरी, बाबी रावत और प्रियांशु बिष्ट सोमवार शाम ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकले।
लेकिन ट्यूशन जाने की बजाय ये सभी छात्र गौचर बाजार के पास स्थित बरसाती नाले में नहाने चले गए। इस दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और छात्र उसमें बहने लगे। जब एक छात्र पानी में बहने लगा, तो बाकी चार दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश में खुद भी नाले में छलांग लगा दी। लेकिन पानी की धार इतनी तेज थी कि दिव्यांशु बिष्ट और गौरव गुसाईं उसमें फंस गए और डूबने लगे। उनके तीन अन्य साथी उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश करते रहे, लेकिन नाकाम रहने पर वे जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगाने लगे।
स्थानीय लोगों को जब इस हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग थाना पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। स्थानीय निवासियों की मदद से अंशुल चौधरी, बाबी रावत और प्रियांशु बिष्ट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन गौरव और दिव्यांशु की तलाश में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों के शव घटनास्थल से लगभग 60 मीटर दूर पानी में मिले, तब तक वे दम तोड़ चुके थे।
CHAMOLI STUDENT ACCIDENT में जान गंवाने वाले दोनों बच्चे कक्षा 9 के छात्र थे। दिव्यांशु बिष्ट (13 वर्ष) गौचर के श्रीकोट स्थित ग्रेफ चौक का निवासी था, जबकि गौरव गुसाईं (13 वर्ष) नारायणबगड़ के डुंगरी गांव का रहने वाला था। बाकी तीन छात्र अंशुल चौधरी निवासी द्रोणागिरी, बाबी रावत निवासी घली बैंड और प्रियांशु बिष्ट निवासी श्रीकोट 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं और इस हादसे में बाल-बाल बचे। घटना के बाद गौचर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
टेस्ला ने भारत में की एंट्री, मॉडल Y इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, मुंबई में पहला शोरूम शुरू
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.