/ Dec 27, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चमोली में औली से लौट रहे छात्रों की कार पलटी, अणीमठ के पास हुआ हादसा, बाल-बाल बची जान

CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT: उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर सफर करना इन दिनों जोखिम भरा होता जा रहा है। चमोली जिले से शनिवार की सुबह एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां छात्रों से भरी एक स्कॉर्पियो कार अचानक बेकाबू होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि इस भीषण दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाड़ी में सवार सभी छह छात्र देहरादून के एक कॉलेज के विद्यार्थी हैं, जो औली से क्रिसमस मनाकर वापस लौट रहे थे।

जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर अनिमठ के पास हुआ CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT

CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT जोशीमठ-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिमठ और हेलंग के पास घटित हुई। शनिवार सुबह जब यह स्कॉर्पियो कार, जिसका नंबर UK 08 AK 0468 बताया जा रहा है, औली से देहरादून की तरफ जा रही थी, तभी अचानक चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाईवे के बीच में पलट गई। गाड़ी पलटते ही उसमें सवार छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। उस वक्त वहां से गुजर रहे भारतीय सेना के जवानों की नजर जैसे ही हादसे पर पड़ी, उन्होंने बिना वक्त गंवाए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT
CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जोशीमठ पहुंचाया। जोशीमठ के कोतवाल देवेंद्र रावत ने जानकारी दी कि हादसे में स्कॉर्पियो चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य छात्रों को मामूली खरोंचें ही लगी हैं। डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। राहत की बात यह है कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है और प्राथमिक इलाज के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समय रहते मिली मदद के कारण छह परिवारों के चिराग बुझने से बच गए।

देहरादून के डीबीआईटी कॉलेज के छात्र हैं सभी

CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT में  सभी छह युवक आपस में दोस्त हैं और देहरादून के डीबीआईटी (DBIT) कॉलेज यानी देवभूमि इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। ये सभी देहरादून के मंडुवाला क्षेत्र के आसपास रहते हैं। घायलों की पहचान स्कॉर्पियो चालक सागर (उम्र लगभग 20-22 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह निवासी बनबसा (चंपावत), गौरव (19) पुत्र दीपक सिंह निवासी टनकपुर, दक्ष (19) पुत्र रमेश कुमार निवासी टनकपुर, शशांक भट्ट (19) पुत्र महेश भट्ट निवासी धारचूला, अभिषेक केशरवानी (19) पुत्र रमेश चंद्र और शिवम (19) पुत्र सर्वेश चंद्र निवासी सुरवाला, चित्रकूट के रूप में हुई है। स्कॉर्पियो इन्हीं में से एक देहरादून निवासी छात्र की बताई जा रही है।

CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT
CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT

CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT: क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद घर वापसी का था सफर

जानकारी के मुताबिक, इन दोस्तों ने क्रिसमस की छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए औली जाने का प्लान बनाया था। वे गुरुवार यानी 25 दिसंबर को देहरादून से औली के लिए निकले थे। वहां क्रिसमस सेलिब्रेट करने और अगले दिन आराम करने के बाद, शनिवार की सुबह वे वापस देहरादून के लिए रवाना हुए। छात्रों का विचार था कि आज घर पहुंचकर आराम करेंगे और सोमवार से अपनी कॉलेज की क्लासेस ज्वाइन करेंगे, लेकिन रास्ते में ही यह अनहोनी हो गई। खुशी का यह सफर अचानक डर और दहशत में बदल गया, हालांकि सभी की जान सुरक्षित होने से उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।

CHAMOLI SCORPIO ACCIDENT: पुलिस ने पाले और ठंड को लेकर दी चेतावनी

चमोली पुलिस ने इस हादसे के बाद एक बार फिर आम जनमानस और पर्यटकों से अपील की है। पुलिस का कहना है कि पहाड़ों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके कारण सड़कों पर पाला गिर रहा है। पाले की वजह से सड़कें रपटीली हो जाती हैं और गाड़ियां फिसलने का खतरा बना रहता है। कोतवाल देवेंद्र रावत ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी की गति को नियंत्रित रखें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN SUNDAY MARKET
DEHRADUN SUNDAY MARKET

देहरादून में संडे मार्केट को लेकर बड़ा फैसला, अब रेंजर्स ग्राउंड नहीं, इस नई जगह पर लगेगा बाजार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.