Home चमोली गोविंदघाट में पाकिस्तानी यात्रियों की बस सड़क किनारे लटकी

गोविंदघाट में पाकिस्तानी यात्रियों की बस सड़क किनारे लटकी

0
CHAMOLI PAKISTANI TOURIST SAVED

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए पाकिस्तानी जत्थे की बस एक बड़े हादसे(CHAMOLI PAKISTANI TOURIST SAVED) का शिकार होने से बच गई। गोविंद घाट में  गुरुद्वारे के पास अचानक तेज ढलान पर बस अनियंत्रित होकर, सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की ओर लटक गई। इस घटना क्रम में राहत की बात ये रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा भीषण हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि बस में 15 यात्री सवार थे। बस के लटकने की सूचना मिलते ही गोविन्दघाट के थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बिजली विभाग से बिजली की सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया।
CHAMOLI PAKISTANI TOURIST SAVED
CHAMOLI PAKISTANI TOURIST SAVED

CHAMOLI PAKISTANI TOURIST SAVED: 65 यात्रियों का जत्था पहुंचा हेमकुंड

बता दें कि सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का ये 65 सदस्यीय जत्था पाकिस्तान के कराची से पहुंचा था। ये लोग 27 सितंबर को बाघा बॉर्डर से होते हुए भारत पहुंचे थे।(CHAMOLI PAKISTANI TOURIST SAVED)जानकारी के अनुसार यात्रा पर आए इस जत्थे में शिक्षक व व्यवसायी शामिल हैं। जिसमें 17 साल से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल है।

ये भी पढिए-

पीएम का पिथौरागढ़ दौरा
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version