/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMOLI CAR ACCIDENT: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गोपेश्वर के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर हुआ, जब शादी समारोह से लौट रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार सभी लोग दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव लौट रहे थे। हादसे के समय मौसम बेहद खराब था। तेज आंधी, तूफान और भारी बारिश हो रही थी, जिससे रास्ता फिसलनभरा हो गया था। कार खाई में गिरते ही पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। कार में सवार सभी लोग निजमूला क्षेत्र में एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जब बरात में शामिल अन्य लोगों को इस गाड़ी का कोई पता नहीं चला तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। इसके बाद हादसे की जानकारी सामने आई। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस, चमोली थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन भारी बारिश और अंधेरे के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी आई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खाई में उतरकर पांचों शवों को बाहर निकाला।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बारिश और तूफान के चलते कार गहरी खाई में जा गिरी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शवों को निकालकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। सभी मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को भी देर से मिली, क्योंकि खराब मौसम की वजह से नेटवर्क और संपर्क साधनों में रुकावटें आ रही थीं। जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तब तक पांचों लोगों की जान जा चुकी थी।
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे श्रीनगर गढ़वाल, HNBGU के छात्रसंघ समारोह में हुए शामिल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.