/ Dec 27, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAKRATA ROAD ACCIDENT: चकराता-लोखंडी मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल पर्यटक देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए गए थे। हादसा उस समय हुआ जब कार अनियंत्रित होकर 200 से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सुबह करीब 3:00 बजे, पांच पर्यटक – तीन युवक और दो युवतियां – देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।
जैसे ही उनकी कार लोखंडी के पास पहुंची, अचानक कार की गति बढ़ गई और वह सड़क से फिसलते हुए पैरापिट को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। कार गिरते ही दुर्घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान, एक युवक की पहचान करन रावत (24) के रूप में हुई, जो चंबा, टिहरी का निवासी था, और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में भीमताल बस हादसे के घायलों का हाल लिया
घायलों में ऋषभ (27), आकाश (28), वैशाली (25), और सपना (21) शामिल हैं, जो क्रमशः इंदिरापुरम (दिल्ली), चंबा (टिहरी), देहरादून और रायवाला (देहरादून) के निवासी हैं। इन सभी को चकराता सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। घायलों में से एक युवक की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिवारवालों को सूचित किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।(CHAKRATA ROAD ACCIDENT)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.