शादी समारोह से लौट रही कार मसूरी के पास खाई में गिरी, मची चीख-पुकार

0
146

देहरादून, ब्यूरो। आज गुरुवार को पहाड़ों की रानी मसूरी के पास टिहरी बाईपास रोड पर मंकी बैंड पर एक दर्दनाक हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया। हालांकि हादसे में तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कार सवार उत्तरकाशी से शादी समारोह संपन्न होने के बाद लौट रहे थे। सभी घायलों को 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

massuri

बता दें कि आज गुरुवार को मंकी बैंड के पास अचानक मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और पैराफिट से टकराते हुए खाई में जा गिरी। मसूरी पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग उत्तरकाशी से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। कार में सवार गैणानंद पुत्र ब्रह्मानंद निवासी श्यामपुर प्रेम नगर देहरादून, रोशन नौटियाल पुत्र सरतानंद निवासी टिहरी गढ़वाल और सरला देवी पत्नी गैणानंद निवासी श्यामपुर देहरादून को चोटें आई हैं। पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।