/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
दुर्घटनाग्रस्त कार में एक महिला और दो पुरुष सवार थे, जो एक ही परिवार के सदस्य थे और दिल्ली से अपने गांव कुठारगांव, पौड़ी जा रहे थे। गुमखाल के पास द्वारिखाल में कार अचानक अनियंत्रित हो गई और मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को रोप और स्ट्रेचर की मदद से खाई से बाहर निकाला और मुख्य सड़क तक पहुंचाया। फिर शवों को आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतकों के नाम: 1- विनोद सिंह नेगी, पुत्र श्री सोहन सिंह, उम्र 59 वर्ष, निवासी कुठारगांव, पौड़ी गढ़वाल। 2- गौरव, पुत्र श्री विनोद सिंह नेगी, उम्र 26 वर्ष, निवासी कुठारगांव, पौड़ी गढ़वाल। 3- चंपा देवी, पत्नी श्री विनोद सिंह नेगी, उम्र 57 वर्ष, निवासी कुठारगांव, पौड़ी गढ़वाल।
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ, जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.