CA Foundation Result: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

0
337

स्कोरकार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आज जून सत्र के सीए रिजल्ट (ICAI CA Foundation Result) की घोषणा की जा चुकी है बता दें कि यह परीक्षा 24 जून से 30 जून 2022 के बीच आयोजित की गयी थी।

जिन उम्मीदवारों  ने यह परीक्षा दी थी वे इन  वेबसाइट  पर  जाकर CA Foundation Result देख सकते हैं:

icai.nic.in
icaiexam.icai.org
Caresults.icai.org

ICAI CA Foundation Result का रिजल्ट ऐसे देख सकते हैं:

·         सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं

·         होमपेज पर दिए गए ‘CA Foundation Result 2022’ का जो लिंक है उस पर क्लिक           करें

·         अब जो भी जानकारी मांगी गई है उसे देकर लॉग-इन करें

·         इसके बाद आपका  रिजल्ट आपकी  स्क्रीन पर आ जाएगा

सीए फाउंडेशन रिजल्ट ईमेल के जरिए पाएं

कई छात्रों को लॉग इन करने की समस्या भी आ जाती है ऐसे में वह ईमेल की सहायता से  सीए फाउंडेशन परिणाम (ICAI CA Foundation Result) का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके तुरंत बाद आप मेल आईडी पर पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कितने प्रतिशत अंक लाने  वाले उम्मीदवार होंगे पास

सीए फाउंडेशन परीक्षाएं 2022  इस बार 24 जून से 30 जून, 2022 को आयोजित की गई थी। कोविड नियमों के तहत इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया था। परीक्षा का आयोजन ऑफ़लाइन मोड में किया गया था। सीए फाउंडेशन परीक्षा-2022 को पास करने की लिए हर पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। जिन्हे कुल  50 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं उन्होंने  इस परीक्षा को पास किया है।