/ Mar 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BUSES FOR CLUSTER SCHOOLS: उत्तरकाशी के स्कूली बच्चों को अब आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के क्लस्टर विद्यालयों के लिए 15 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकार का दावा है कि इस पहल से विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने में आसानी होगी और उनका समय बचेगा, जिससे पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा।
उत्तरकाशी जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्थित 15 क्लस्टर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा जिला खनिज न्यास फाउंडेशन और अनटाइड फंड से 15 बसों की खरीद की मंजूरी दी गई थी। प्रत्येक बस के लिए 20 लाख रुपये की दर से कुल 3 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। इस योजना के तहत विकासखंड नौगांव को 5 बसें, भटवाड़ी और डुंडा को 3-3 बसें, पुरोला को 2 बसें, जबकि चिन्यालीसौड़ और मोरी को 1-1 बसें दी गई हैं।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक भरत चौधरी और प्रमोद नैनवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिससे उनका भविष्य बेहतर बन सके।
उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन 13 आईएएस, 10 आईपीएस अफसरों के विभाग बदले
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.