Home उत्तरकाशी दो बसों की टक्कर में गंभीर घायल युवक ने भी तोड़ा दम,...

दो बसों की टक्कर में गंभीर घायल युवक ने भी तोड़ा दम, घर में मचा कोहराम

0

देहरादून/उत्तरकाशी, ब्यूरो। हनोल के पास दो सवारी बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर घायल युवक ने हायर सेंटर देहरादून ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुरोला ब्लाॅक के सौंदाड़ी गांव के युवक की मौत के बाद गांव और घर में कोहराम मचा है। दोनों सवारी बसों के चालक एक दूसरे को पीछे छोड़ने के चक्कर में तेजी में बस चला रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति आगे चल रही बस से नीचे उतरा तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही बस ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। इसके मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बता दें कि विगत शनिवार शाम हनोल के पास दो सवारी वाहनों में टक्कर हो गई थी। इस दुःखद हादसे में पुरोला निवासी गंभीर घायल युवक की हायर सेंटर देहरादून ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को त्यूणी से दो सवारी बसें मोरी की ओर आ रही थी। इस दौरान हनोल के पास सड़क के मोड़ पर आगे चल रही सवारी गाड़ी से एक व्यक्ति नीचे उतरा। बस खड़ी ही थी कि पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी बस ने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से चपेट में आए रविंद्र सिंह राणा (37) पुत्र सूरत सिंह राणा निवासी ग्राम सौंदाड़ी ब्लाॅक पुरोला जिला उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने उपचार को राजकीय अस्पताल मोरी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। हादसे में गंभीर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से उपचार के लिए हायर सेंटर देहरादून ले जाते समय उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। सूचना के बाद आज रविवार सुबह त्यूणी से नौगांव अस्पताल पहुंची थाना पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। वहीं, जवान युवकी मौत के बाद सौंदाड़ी गांव में कोहराम मचा है। मृतक के परिजनों और सगे संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version