/ Sep 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BSNL 4G: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक भव्य समारोह के दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया। यह नेटवर्क पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर आधारित है और इस लॉन्च के साथ ही भारत डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जहां टेलीकॉम उपकरण स्वदेशी रूप से विकसित किए जाते हैं। इस मौके पर BSNL ने अपनी 25वीं वर्षगांठ भी मनाई।
इस लॉन्च के तहत कुल 97,500 से अधिक मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया गया, जिनमें से 92,600 साइट्स पूरी तरह से स्वदेशी 4G तकनीक पर आधारित हैं। इन टावरों का निर्माण लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह क्लाउड-बेस्ड नेटवर्क 5G में आसानी से अपग्रेड किया जा सकेगा। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बताया कि यह परियोजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दृष्टि को साकार करती है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल डिवाइड को कम करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे 22 मिलियन से अधिक लोग सीधे जुड़ेंगे।
झारसुगुड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं में टेलीकॉम, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही, डिजिटल भारत निधि (DBN) के तहत 100 प्रतिशत 4G कवरेज सुनिश्चित करने वाली परियोजना का भी अनावरण किया गया, जिससे 29,000 से 30,000 गांवों को जोड़ा जाएगा।
टेलीकॉम सचिव नीरज मित्तल ने कहा कि यह स्वदेशी टेलीकॉम स्टैक भारत को वैश्विक टेलीकॉम उद्योग में उत्पादन-केंद्रित देश के रूप में स्थापित करेगा। BSNL के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे. रवि ने इसे “स्वदेशी युग की शुरुआत” करार दिया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में TCS ने इंटीग्रेशन का कार्य किया, जबकि तेजस नेटवर्क्स ने रेडियो एक्सेस सिस्टम विकसित किया। BSNL का यह स्वदेशी 4G नेटवर्क फिलहाल ओडिशा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में तैनात किया गया है।
यूपीआई ट्रांजेक्शन के इन नियमों में बदलाव, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की कवायद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.