/ Dec 03, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BRAIN ROT: इस साल अंग्रेजी के शब्द ‘ब्रेन रोट’ को ‘ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर‘ 2023-2024 के रूप में चुना गया है। ‘ब्रेन रोट’ (BRAIN ROT) शब्द का मतलब है, लो-क्वालिटी वाले ऑनलाइन कंटेंट का अत्यधिक सेवन, जो मानसिक या बौद्धिक स्तर पर गिरावट का कारण बन सकता है। इस शब्द का उपयोग इस साल 230 प्रतिशत बढ़ा है। यह उन सोशल मीडिया यूजर्स के लिए है, जो इसके प्रभाव में हैं। इस साल यह शब्द पांच अन्य शॉर्टलिस्ट किए गए शब्दों को हराकर विजेता बना, जिसमें ‘Demure’, ‘Dynamic Pricing’, ‘Romantasy’, ‘Lore’ और ‘Slop’ शामिल थे।
यह शब्द पहली बार इंटरनेट के आने से पहले 1854 में हेनरी डेविड थोरो की किताब ‘वाल्डेन’ में इस्तेमाल हुआ था। उन्होंने अपनी किताब में समाज की उस प्रवृत्ति की आलोचना की थी, जो जटिल विचारों को कम करके दिखाती है, जिससे मानसिक या बौद्धिक प्रयासों में कमी आती है। थोरो ने अपनी किताब में सवाल किया था, “जब इंग्लैंड आलू की सड़न को ठीक करने की कोशिश कर रहा है, तो क्या हम मस्तिष्क-सड़न(BRAIN ROT) को ठीक करने के लिए कोई प्रयास नहीं करेंगे?”
समय के साथ, ‘ब्रेन रोट’ शब्द सोशल मीडिया, खासकर जेन जेड और जेन अल्फा के बीच पॉपुलर हुआ। इसका इस्तेमाल अब लो-क्वालिटी कंटेंट को डिस्क्राइब करने के लिए किया जाने लगा है। जानकारों के अनुसार यह हमारे ऑनलाइन अनुभव और सोशल मीडिया के प्रति असंतोष का प्रतीक है। ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज के प्रेसीडेंट के अनुसार पिछले दो दशकों में ‘ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर’ को देखें, तो हमें यह समझ में आता है कि इंटरनेट संस्कृति और वर्चुअल लाइफ का हमारे जीवन पर कैसा असर हो रहा है।
ऑफिस में सोने पर कर्मचारी को निकाला, कर्मचारी ने ले लिया ऐसा बदला
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.