Home देहरादून उत्तराखंड शहीद क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 11 को, ₹51000 मिलेगा ईनाम

उत्तराखंड शहीद क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 11 को, ₹51000 मिलेगा ईनाम

0

देहरादून (अरुण सैनी): उत्तराखंड शहीद क्लासिक 2022 की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन संस्कार वेडिंग प्वाइंट जोगीवाला देहरादून में 11 अप्रैल को होने जा रहा है। आयोजक नवीन रमोला ने बताया कि जिम संचालक एवं अन्य सहयोगियों के सौजन्य से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों का पंजीकरण एवं भार तोलन करके उन्हें विभिन्न प्रतिस्पर्धा वर्गों में बांटा जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के अनुरूप प्रतिस्पर्धा दोपहर 3ः00 बजे से 8ः30 बजे रात तक होगा।

bocy building

देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा एवं डोईवाला से विधायक बृज भूषण गैरोला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। उत्तराखंड में पहचान बना चुकी इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन को ₹51000 की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा अन्य वर्गों में जीते हुए प्रतिभागियों को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही मेडल ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। उत्तराखंड की नेशनल एथलीट बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल ने कहा कि एक बार ऐसे ही जिम में वजन कम करने के लिए जाना हुआ तब से अचानक बॉडी बिल्डिंग की तरफ ध्यान आकर्षित हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि हम बात करें सिनेमा, खेल, राजनीति इन सभी में उत्तराखंड के लोग अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा चुके हैं। महिलाओं की यदि बात करें उत्तराखंड में महिलाएं हर वर्ग में आज अपने प्रदर्शन के दम पर देश-विदेश में पहचान बना रही हैं। इसमें सबसे जरूरी होता है कि आपका परिवार आपकी सपोर्ट में खड़ा हो। मेरे पति और पूरे परिवार ने मेरे इस जुनून को दिल से सपोर्ट किया।

Exit mobile version