/ Jan 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में शुरू की 10 मिनट वाली एम्बुलेंस सेवा, उद्योग मंत्री ने दी कानून का पालन करने की हिदायत

BLINKIT AMBULANCE SERVICE: क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने भारत में अपनी नई सेवा की शुरुआत की है। अब, ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सेवा मात्र 10 मिनट में उपलब्ध होगी, जो तुरंत जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान करेगी। फिलहाल यह सेवा गुरुग्राम में शुरू की गई है, जहां पांच एम्बुलेंस काम कर रही हैं। इन एम्बुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी दवाएं और इंजेक्शन शामिल होंगे।  इन एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा, जो सुनिश्चित करेंगे कि इमरजेंसी के दौरान मरीज को सभी जरूरी सेवाएं मिलें।
BLINKIT AMBULANCE SERVICE
BLINKIT AMBULANCE SERVICEBLINKIT AMBULANCE SERVICE

BLINKIT AMBULANCE SERVICE: उद्योग मंत्री ने दी कानून का पालन करने की हिदायत

कंपनी का दावा है कि यह सेवा किफायती होगी और इसका उद्देश्य अगले दो सालों में इसे सभी प्रमुख शहरों में विस्तार करना है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस नई सेवा को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसी क्विक-कॉमर्स कंपनियों को देश के कानूनों का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस मामले पर नजर रखे हुए है और जिन कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ये भी पढिए-

MAHAKUMBH 2025
MAHAKUMBH 2025

13 जनवरी से शुरू होगा प्रयागराज महाकुंभ, ये होंगे खास आकर्षण

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.