चमोली पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार जारी, अब तक की सबसे बडी कार्यवाही, पुलिस द्वारा पकड़ी लाखों की शराब, 102 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद
चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): जनपद चमोली में एसपी श्वेता चौबे पुलिस के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । जिसके लिए समस्त थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। जनपद को नशामुक्त बनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 6.04.2022 को कोतवाली कर्णप्रयाग ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता पायी है।
कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोनला के नजदीक मार्का रॉयल चैलेंज,सिग्नेचर,वैट-69,सिंगल रिजर्वा, रॉयल स्टेग, ब्लैग डॉग, ओल्ड वैट, सॉलमेट ब्लू व्हिस्की की कुल 102 पेटी अवैध शराब बरामद की है। कोतवाली कर्णप्रयाग में अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 27/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 27/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
बरामदऋमाल- रॉयल चैलेंज,सिग्नेचर, वैट-69,सिंगल रिजर्वा,रॉयल स्टेग, ब्लैग डॉग, ओल्ड वैट,सॉलमेट ब्लू व्हिस्की की कुल 102 पेटी अवैध शराब। कीमत- 9,80000 रुपए।